देहरादून। देहरादून गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम स्थल(military base uttarakhand) में 03 जुलाई को उत्तराखण्ड के पंचम धाम सैन्य धाम(Pancham Dham of Uttarakhand) में आयोजित होने वाले शहीदों के आंगन की पवित्र माटी का प्रतिस्थापन समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी(Ganesh Joshi Uttarakhand) ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा सोमवार 03 जुलाई को देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम(Pancham Dham of Uttarakhand) में निर्मित होने वाले अमर जवान ज्योति के निर्माण में 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को अमर जवान ज्योति(military base uttarakhand) में प्रतिस्थापित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा शहीद के आंगन की मिट्टी के साथ साथ उत्तराखंड की 13 जिलों की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पावन जल को भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान तथा वीर नारियां कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस अवसर पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
One Comment