चकाचक होंगी शहर की सड़कें, पक्के होंगे रास्ते- महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाई

ऋषिकेश– शहरवासियों को खस्ताहाल सड़कों और रास्तों से जल्द राहत मिलने वाली है। शहरी वार्डों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार सड़कों का शिलान्यास नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है। सड़कों की दशा के सुधारीकरण एवं निर्माण अभियान के तहत महापौर अनिता ममगाई(Mayor Rishikesh Anita Mamgai) ने वार्ड  संख्या 32 में क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी रावत की मोजूदगी में 4 लाख की लागत से बनने जा रही सड़क का शिलान्यास किया।

टिहरी: विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी के खिलाफ करोड़ो की वसूली का नोटिस जारी…

इस अवसर पर महापौर Anita Mamgai ने कहा कि इस बार हुई भारी बारिश के कारण शहर की भीतरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की  सड़कों की हालत खस्ता हो गई थी। इन सड़कों की हालत सुधारने को लेकर नगर निगम द्वारा जोरदार तरीके से सड़कों के नवनिर्माण सहित खस्ताहाल सड़कों का पेचवर्क कराया जा रहा है। उन्होंने मौके पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

महापौर ने बताया कि शहर के सभी वार्डो मेंं सड़कों की रिपेयरिंग व नव निर्माण होना है। खस्ताहाल सड़कों की पेंच रिपेयरिंग कराई जा रही है, इसके अलावा शहर की अधिकांश सड़कों का नवीनीकरण कार्य भी कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी व आगामी मार्च महीने तक शहर की सभी सड़कें चकाचक हो जाएंगी।

महापौर Anita Mamgai ने जानकारी दी कि जल संस्थान के अधिकारियों वार्डो में पाईप लाईन बिछवाकर गई हैं वहां जल्द से जल्द टेस्टिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि सड़क निर्माण एवं पेचवर्क के दौरान कोई अवरोध उत्पन्न ना हो। इस दौरान पार्षद लक्ष्मी रावत, खेम सिंह बिष्ट, ममता बिष्ट, लोकेश बडोला, मनोज वर्मा, उदित नेगी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.