एक वोट से जीती चुनाव, जश्न मनाने से पहले ही पहुंच गई पुलिस, ग्राम प्रधान गिरफ्तार…

Haridwar: उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में जहां अभी चुनावी मतगणना (haridwar panchayat chunav) पूरी भी नहीं हुई है। वहीं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान गिरफ्तार हो गई है। जी हां हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीले शराब कांड मामले में फरार चल रही आरोपित विजेंद्र की पत्नी बबली देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव नतीजों ने जिले के सभी लोगों को चौंका दिया। शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब कांड की सह आरोपी बबली देवी को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की बागडोर सौंप दी है। बताया जा रहा है कि प्रतिद्वंद्वी स्वाति की ओर से री-काउंटिंग करवाई गई लेकिन बबली देवी एक वोट से स्वाति से जीत गई। जिसके बाद पुलिस और एसआईटी की टीम ने मुखबरी के तहत बबली को गिरफ्तार कर लिया है।

भीषण हादसा: नैनीताल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग थे सवार…

बताया दें कि विगत 10 सितंबर को पथरी के फूलगढ़ आदि क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस कांड से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शराब पिलाने के आरोपित विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि इस मामले की दूसरी आरोपित विजेंद्र की पत्नी बबली अभी तक फरार ही चल रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.