ऋषिकेश- Nagar Nigam Rishikesh महापौर अनिता ममगाई के निर्देश पर वन विभाग द्वारा बंदरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए शुरू किया अभियान रंग दिखाने लगा है। नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से विभाग की टीमों ने बंदरों को पकड़ने में कामयाबी पायी है। इस बाबत जानकारी देने विभाग की टीम के सदस्य आज दोपहर नगर निगम महापौर के पुष्कर मंदिर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। महापौर ने उनसे अभियान का फीडबैक लेतें हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान को तेजी के साथ चलाने के लिए निर्देशित किया।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को किया निरस्त, लिया ये फैसला…
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने महापौर को अवगत कराया कि उनके निर्देश पर शुरु किए गये अभियान के अंतर्गत आशुतोष नगर, प्रगति विहार, बालाजी बगीचे, पुष्कर मंदिर मार्ग, स्टेडिया आदि क्षेत्रों से बंदरों को काबू कर चिढ़ियापुर भेजा गया है। Nagar Nigam Rishikesh महापौर ने वन विभाग की टीम से जुड़ सदस्यों को बताया कि अभी भी शहर के कुछ क्षेत्रों से बंदरों के उत्पात से नगरवासी मुसीबत में हैं। अभियान लगातार जारी रहे ताकि लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलायी जा सके। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र बेलवाल व कमल राजपूत मोजूद रहे।