4.98 लाख की लागत से महापौर ने किया सड़क का शिलान्यास

ऋषिकेश– नगर निगम महापौर अनिता ममगाई(Mayor rishikesh) ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के जरिए नगर निगम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आवागमन को सुगम बनानें में जुटा हुआ है। विभिन्न वार्डों में नगर निगम का सड़क अभियान निरंतर जारी है। उक्त जानकारी बापूग्राम क्षेत्र में सड़क शिलान्यास के लिए पहुंची महापौर ने क्षेत्रीय जनता को वार्ड की गली संख्या 9 में सड़क के शिलान्यास के उपरांत दी।

उत्तराखंड में होमगार्ड विभाग के लिए खुशखबरी, इनका बढा वेतन…

बुधवार की दोपहर महापौर(Mayor rishikesh) ने क्षेत्र में 4.98 लाख की लागत से निर्माणाधीन 180 मीटर सड़क के शिलान्यास के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ा। सड़क का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास उसकी सड़कों से परखा जाता है। उनका प्रयास रहा है कि नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का लगातार सुधार कर जनता को राहत पहुचाई जा सके। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलन कायम कर लगातार चरणबद्ध तरीके से सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

सड़क बनाओ कार्यक्रम मानसून से पूर्व तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों की विभिन्न जन समस्याओं को भी मेयर द्वारा सुनकर तत्काल प्रभाव से अधिकांश समस्याओं का विभागीय अधिकारियों द्वारा तुरंत समाधान भी कराया गया। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंंह, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल,जेेई विनय बलोधी , संदीप रतूड़ी,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, विनोद पुरोहित, आशा नेगी, जगदीश प्रशाद भट्ट, दिनेश प्रसाद भट्ट ,शोभा कोठिया ,गुड्डी राणा बनारसी दास, राज कौशिक, उत्तम सिंह महर,विजय बिष्ट मौजूद रहें ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.