The Kashmir files movie का कहर लगातार जारी, आज तोड़ सकती है कोई बड़ा रिकॉर्ड
1990 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्याओं पर आधारित हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (the kashmir files) ने रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कश्मीर फाइल्स ने पिछले आठ दिनों में कमाई के मामले में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। और साथ ही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज़ से ही लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यहाँ भी पढ़े: हादसा: एंबुलेंस और कार की जोरदार टक्कर में मरीज की मौत, मचा हड़कंप
अगर बात करे (the kashmir files box office collection) आकड़ो की तो 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म (the kashmir files) को पहले दिन 3.55 करोड़, दुसरे दिन 8.5 करोड़, तीसरे दिन 15.1 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़, पांचवें दिन 18 करोड़, छठे दिन 19.05 करोड़, सातवें दिन 18.05 करोड़ और आठवें दिन 19.15 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर ली है जबकि नवे दिन शनिवार को फिल्म ने 24.80 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 141.25 करोड़ हो गई है।
यहाँ भी पढ़े: हादसा: तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, पुलिस ने किया घायलों का रेस्क्यू
जबकि जानकारों की मानें तो दूसरे सप्ताह में यह फिल्म जबरदस्त कमाई करके 200 करोड़ के बेहद करीब भी पहुँच सकती है। वहीं फिल्म के रविवार को 27 से 30 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया गया है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म (the kashmir files) बाहुबली (bahubali) की तरह ही लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (उत्तराखंड)