सरकार का ध्यान अर्थव्यवस्था, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार पर होना चाहिए – विकासवादी पार्टी

राजस्थान। विकासवादी पार्टी (Vikaswadi Party) देश में बढ़ती हुई महंगाई, धीरे-धीरे खत्म हो रहे युवाओं के लिए रोजगार और देश में बेरोजगारी को लेकर लगातार हमलावर हो रही है। विकासवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन झा, राष्ट्रीय महासचिव भावेश जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव अकवशी हरदोई उत्तर प्रदेश, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जेताराम बिश्नोई, राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बिश्नोई सुराणी आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती हुई महंगाई, धीरे-धीरे खत्म हो रहे युवाओं के लिए रोजगार और देश में बेरोजगारी को लेकर खुलकर विरोध किया और अपने विचार रखे।

विकासवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन झा ने कहा की आज देश में युवाओं को रोजगार ना मिल पाने के कारण युवा गरीब, बेरोजगार होते जा रहे हैं जिसकी वजह से न अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं और ना ही अच्छा इलाज करा पाते हैं, आखिर कराएं कहां से इतनी महंगाई बढ़ रही है इतनी बेरोजगारी बढ़ रही है, रोजगार के साधन धीरे-धीरे खत्म किए जा रहे हैं और खत्म भी हो चुके हैं। जो लोग कहते थे मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं मिटने दूंगा वही लोग आज देश को बेचने में और देश को मिटाने में लगे हुए हैं। सरकार को युवाओं के लिए रोजगार, बढ़ती हुई महंगाई, अच्छी शिक्षा और चिकित्सा के बारे में सोचना चाहिए।

क्लिक करके देखिये:   चारधाम यात्राः वसूले जा रहे अधिक दाम, जनता परेशान, शासन ने दिए ये सख्त निर्देश…

विकासवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव भावेश जैन ने कहा की सरकार हिंदू और मुसलमान में लड़ाकर आपस में एक दूसरे में नफरत और जहर घोलने का काम कर रही है। जिस सरकार को बढ़ती हुई महंगाई और शिक्षा, चिकित्सा के बारे में सोचना चाहिए वह सरकार मस्जिद और मंदिर के पीछे भाग रही है लोगों का ध्यान भटका रही है। जिस सरकार को हमारे देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए वह सरकार हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुद्दा बीच में लाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

वही Vikaswadi Party राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव अकवशी ने कहा की सरकार को चाहिए युवाओं के रोजगार के बारे में, उनकी शिक्षा के बारे में, चिकित्सा के बारे में सोचना चाहिए अगर सरकार बढ़ती हुई महंगाई के बारे में नहीं सोचती है तो विकासवादी पार्टी इस पर देशभर में आंदोलन करेगी धरना प्रदर्शन करेगी। विकासवादी पार्टी का उद्देश्य एक देश- एक समान शिक्षा-एक समान चिकित्सा लागू करना है। जो सरकार 2014 के पहले कहती थी कि अच्छे दिन आएंगे अच्छे दिन आएंगे वह सरकार ऐसे अच्छे दिन लायी है की जनता आज महंगाई के मारे परेशान हो गई है। आज महंगाई के कारण उसे ना ही अच्छी शिक्षा मिल पा रही है ना ही अच्छी चिकित्सा मिल पा रही है और रोजगार तो उसके पास है ही नही। अगर उसे रोजगार नहीं मिलेगा तो उसके परिवार का पेट कैसे भरेगा, परिवार का खर्चा कैसे चलेगा, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए अमल करना चाहिए।

क्लिक करके देखिये:   बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज फिल्म उत्तराखंड में टैक्स फ्री…

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जेताराम बिश्नोई ने कहा की आज जनता के तो अच्छे दिन नहीं आए हैं पर हां उद्योगपतियों, अमीर आदमियों और बड़े लोगों के जरूर आए हैं। आज इस सरकार में अमीर आदमी और अमीर होता जा रहा है और गरीब आदमी बहुत ही गरीब होता जा रहा है, कुछ दिन बाद गरीब आदमी बचेगा ही नहीं। जो कहते थे कि हम हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की सैर कराएंगे वह आज गरीब लोगों को ही खत्म करने पर ही लगी हुई है। सरकार को इस समय भारत की अर्थव्यवस्था, महंगाई, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के बारे में सोचना चाहिए ना कि हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के बारे में।

क्लिक करके देखिये:  वॉट्सऐप नए फीचर पर कर रहा काम, जल्द होगा ये बदलाव, मिलेगी सुविधा…

राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री मांगीलाल बिश्नोई सुराणी ने अपनी बात रखते हुए कहा, अगर जल्द से जल्द सरकार इन मुद्दों पर इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती है तो आने वाले समय में जनता भूख के मारे मर जाएगी सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए और अगर हो सके तो यह जो फ्री वाली स्कीम है इसको तुरंत बंद करना चाहिए आजकल हर चुनाव में यह एक मुहिम चल रही है जिसको देखो वह कहता कि हम बिजली फ्री कर देंगे, हम पानी फ्री कर देंगे, हम बसों का किराया फ्री कर देंगे, यह फ्री वाली स्कीम जल्द से जल्द बंद करनी चाहिए विकासवादी पार्टी का यह कहना है कि फ्री वाली जो स्कीम होती है वह देश के लिए हानिकारक है जिससे देश में सरकारी खजाने पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है जिसका खामियाजा देश की जनता को उठाना पड़ता है तो Vikaswadi Party का यह कहना है कि हम फ्री वाली स्कीम के बिल्कुल खिलाफ हैं। हमें फ्री में कोई चीज नहीं चाहिए। जनता को अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, रोजगार मिलने चाहिए ना की कोई फ्री वाली चीज चाहिए। विकासवादी पार्टी फ्री के बिल्कुल सख्त खिलाफ है।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (जोधपुर) राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.