Home / state / uttarakhand / जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा विकास भवन सभागार में दिलाई गई नशा मुक्ति शपथ

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा विकास भवन सभागार में दिलाई गई नशा मुक्ति शपथ

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा विकास भवन सभागार में दिलाई गई नशा मुक्ति शपथ

रुद्रप्रयाग। नशामुक्त भारत अभियान (Drug Free India Campaign) कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए तथा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

वहीं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा द्वारा नशामुक्ति भारत अभियान के तहत एक वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने वेबिनार में जुड़े युवाओं को संबोधित करते हुए मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को इस अभियान की जानकारी सभी छात्र-छात्राओं को देते हुए उन्हें नशे की प्रवृति से दूर रहने के लिए अपील एवं प्रेरणा देने को कहा। समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डायट के छात्र-छात्राओं एवं जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वेबिनार में 150 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत जनपद में स्वास्थ्य इकाइयों में नशा मुक्ति की शपथ लेकर नशा मुक्त भारत का संकल्प दोहराया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से आगाह करते हुए नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया।

नशा मुक्ति अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मादक पदार्थों के सेवन से बचाव हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू निषेध जनजागरूकता गतिविधि को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।

वहीं, समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित चिकित्सा इकाइयों में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शपथ कार्यक्रम के उपरांत दूसरे सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर ’तंबाकू निषेध’ के लिए भी जागरूक किया गया।

बताया गया कि तंबाकू छोडना आसान है, तंबाकू छोड़ने पर शुरूआत में कुछ परेशानी होगी लेकिन घबराए नहीं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 104 व तंबाकू क्वीटलाइन 1800112356 पर काॅल करें। वहीं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग व पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की गई।

उक्त आयोजित कार्यक्रमों में परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, जखोली भगत सिंह फोनिया, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, प्राचार्य डायट सीपी रतूड़ी, विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार