जनपद को मिली बड़ी सौगात, नैखरी महाविद्यालय बनेगा श्रीदेव सुमन विवि का तीसरा परिसर

जनपद को मिली बड़ी सौगात, नैखरी महाविद्यालय बनेगा श्रीदेव सुमन विवि का तीसरा परिसर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम ने नैखरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अभी तक प्रदेश में केवल दो परिसर है, जिनमें से पहला कैंपस गोपेश्वर तो दूसरा कैंपस ऋषिकेश में है। लेकिन अब इस घोषणा के बाद तीसरा कैंपस नैखरी महाविद्यालय में होगा। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से अभी तक 168 कालेज संबद्ध हैं, जिसमें से 114 निजी कालेज और 54 राजकीय महाविद्यालय हैं। इन कालेजों में लगभग एक लाख से अधिक छात्र-छात्राये अध्यनरत हैं।

यह भी पढ़े:     20 कुमाऊं के शहीद नायक खेमचंद अब शहादत देकर पूरे देश के नायक,  7वी पुण्यतिथि पर याद आये सीमा के सच्चे पहरी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री धामी की इस घोषणा का स्वागत करते हैं, जैसे ही शासनादेश जारी होगा, वह नैखरी महाविद्यालय का भ्रमण करेंगे और महाविध्यालय के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करेंगे। छात्रहित में महाविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भी शुरुवात कराई जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सके। कुलपति ध्यानी के अनुसार नैखरी महाविद्यालय को पहाड़ का आदर्श व उत्कृष्ट परिसर बनाए जाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की 10 जून 2021 को कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में पांचवी कार्य परिषद की बैठक संपन्न हुई थी। जिसमें टिहरी जनपद और हरिद्वार जनपद में एक-एक महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने के लिए कार्य परिषद ने अनुमोदन किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैखरी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की घोषणा को भी इससे सम्बंधित माना जा रहा है।

यह भी पढ़े:      श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नाम एक और कीर्तिमान, कुलपति ध्यानी हुए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.