Home / state / uttarakhand / वीर शहीद आदर्श नेगी एवं विनोद सिंह भंडारी को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

वीर शहीद आदर्श नेगी एवं विनोद सिंह भंडारी को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Terrorist attack in Kathua

टिहरी गढ़वाल: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले(Terrorist attack in Kathua, Jammu and Kashmir) में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए। इनमें जनपद टिहरी गढ़वाल के दो जवान कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी और जाखणीधार ब्लॉक के चौंड जसपुर निवासी नायक विनोद सिंह भंडारी वीर गति को प्राप्त हुए। वीर जवान आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य बल के साथ उनके पैतृक गांव थाती (डागर), कीर्तिनगर लाया गया।

तत्पश्चात पार्थिव शरीर को अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट मलेथा में लाया गया, जहां विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, परिजन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य द्वारा वीर जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सैनिकों की टुकड़ी ने हवाई फायरिंग कर बंदूकों की सलामी देकर Terrorist attack in Kathua, Jammu and Kashmir शहीद आदर्श नेगी को अंतिम विदाई(MILITARY HONOURS IN TEHRI) दी।

इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने शहीद आदर्श नेगी के गांव में परिजनों से मिले। क्षेत्रीय विधायक ने इसे आतंकवादियों का कायराना हमला करार दिया। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की ईश्वर से कामना की। जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को इस दुखद परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की कामना की।

अमर शहीद आदर्श नेगी के पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में खेतीबाडी का कार्य करते हैं। आदर्श नेगी की इण्टर तक की पढ़ाई रा.इ.का. पिपलीधार में हुई। वह वर्ष 2018 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए। उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक बड़ा भाई है तथा एक बडी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस मौके पर एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत सहित सेना और पुलिस के जवान, अधिकारी एवं विशाल जन समूह मौजूद रहा।

वहीं Terrorist attack in Kathua, Jammu and Kashmir वीर शहीद विनोद सिंह भंडारी वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, 04 साल का बेटा और 4 माह की बेटी है। वह परिवार का अकेला बेटा था तथा उनकी तीन बहने हैं। वर्तमान में उनका परिवार भानियावाला देहरादून में रहता है, जहां से शहीद विनोद सिंह भंडारी के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान(MILITARY HONOURS IN TEHRI) के साथ पूर्णानंद घाट पर लाया गया, जहां कैबिनेट/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित शहीद विनोद सिंह भंडारी को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार