ब्राह्मण समाज महासंघ का बड़ा फैसला, 5 मई को निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा

देहरादून। नगर की एक दर्जन ब्राह्मण संस्थाओं के संयुक्त मंच ‘ब्राह्मण समाज महासंघ’ (brahman samaj mahasangh) की एक बैठक हुई जिसमें आगामी 3 मई अक्षया त्रितया को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव (lord parshuram jayanti ) मनाने का निश्चय किया गया तथा 5 मई को शोभायात्रा निकालने व भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया।

brahman samaj mahasangh बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक ने विप्र समाज को आह्वान किया कि वे 3 मई अक्षया त्रितया को प्रात वैदिक मंत्रों के साथ अपने अपने घरों में इष्ट बंधु बांधवों के साथ भगवान परशुराम जी का पूजन, हवन व यज्ञ आदि करे, घर की छत पर ध्वज स्थापित करें तथा रात्रि में यथा 11 या 21 दीप जलाएं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बंधु 3 मई को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे भगवान परशुराम मंदिर, ईदगाह, चकरौता रोड में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में भाग लें। दिनांक 5 मई को अपरान्ह 4 बजे सपरिवार परशुराम मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में भाग ले।

शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर चकरोता रोड, बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुड बूढ़ा, रामलीला बाजार, हनुमान चोक, पीपलमंडी, धामावाला, प्लटन बाजार, घंटाघर से वापिस परशुराम मंदिर पहुंचेगी। महासंघ के सभी घटक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। lord parshuram jayanti बैठक का संचालन महासचिव अरुण शर्मा ने किया। बैठक में सभी घटक संगठनों के डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, शशि शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र व्यास, पंडित रामप्रसाद गौतम, बी एम शर्मा, उदयभान शर्मा, सोमदत्त शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, उमा शंकर शर्मा, पंडित शशिकांत दूबे आदि उपस्थित थे।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून) उत्तराखंड 

Leave A Reply

Your email address will not be published.