टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों द्वारा चयनित ग्रामों को मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति गठित की गई है, जो रोस्टरवाइज चयनित गांवों का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने कार्ययोजना 15 अप्रैल तक जनपद स्तरीय प्रवासी प्रकोष्ठ टिहरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, ताकि इस पर निर्णयोपरान्त क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।
ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति ने 07 अपै्रल सोमवार को प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा चयनित विकासखण्ड भिलंगना के सुनारगांव व केमरिया सौंण तथा प्रवासी उत्तराखण्डी जयपाल सिंह रावत द्वारा चयनित विकासखण्ड चम्बा के कीर्थवाल गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांववासियों से वार्ता कर अगले कुछ वर्षों में गांव को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से आदर्श बनाए जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये।
इसी क्रम में 08 अप्रैल को ग्राम स्तरीय प्रवासी समिति ने प्रवासी उत्तराखण्डी विकास लेखवार द्वारा चयनित विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पुजाल्डी तथा प्रवासी उत्तराखण्डी विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा चयनित विकासखण्ड प्रतापनगर के हेरवाल गांव का भ्रमण किया। जबकि प्रवासी उत्तराखण्डी बी.पी. अन्थवाल द्वारा चयनित विकासखण्ड भिलंगना के मंज्याडी व मुयालगांव, महादेव सेमवाल द्वारा चयनित ग्राम मंज्याडी नैलचामी तथा एम.पी. भट्ट द्वारा चयनित विकासखण्ड देवप्रयाग के भदरासू व झनौ में 09 अप्रैल तक समिति द्वारा भ्रमण किया जायेगा।