Home / state / uttarakhand / टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 25 होटल मालिकों का ढाई लाख का चालान

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 25 होटल मालिकों का ढाई लाख का चालान

SSP Tehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल: आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल(SSP Tehri Garhwal) द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आगामी चार धाम यात्रा/vvip कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

दिनांक 03.03.25 को जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP Tehri Garhwal) के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में बालक नाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मण झूला रोड तथा अपर तपोवन में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा प्रातः 11:00 बजे से सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया।

टीम A-     SSI योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में।
टीम B-     चौकी प्रभारी कैलाश गेट SI किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में।
टीम C-     चौकी प्रभारी तपोवन SI प्रदीप रावत के नेतृत्व में।
टीम D-     SI सचिन पुंडीर के नेतृत्व में।

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों कुल 180- 200 लोगों का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत होटल संचालकों द्वारा डीजे बजाने के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई। सत्यापन न कराने वाले 25 होटल मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 2,50000 रुपए के चालान किये गये जो की न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे।

पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आमजनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी उप निरीक्षक मनोज ममगाई, म0उप0नि0 पिंकी तोमर तथा मुनि की रेती के कर्म0 गण भी सम्मिलित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार