गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम (Namami Gange Project – Nehru Yuva Kendra Sangathan)
टिहरी गढ़वाल: नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे (Nehru Yuva Kendra and Namami Gange) द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल(Tehri Garhwal) में दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जाखणीधार ब्लॉक के गांव भटवाड़ा में किया गया| एक ज्ञानवर्धक सत्र और श्रमदान गतिविधि के साथ कार्यक्रम के पहले दिन का समापन हुआ, जिसमें भटवाड़ा गांव के युवाओं द्वारा गांव तथा गांव में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत की साफ-सफाई की गई। साथ ही भविष्य में भी जल स्रोत को साफ रखने की शपथ भटवाड़ा गांव के निवासियों को दिलवाई गई।
इसे भी पढ़े: एक्शन: घास ला रही महिलाओं को थाने में बिठाया, चालान भी किया, पढिये…
गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदीप कोठारी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश रमोला, ग्राम प्रधान के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में ग्रामवासियों को गंगा दूत प्रशिक्षण के संबंध में विभिन्न जानकारिया प्रदान कर जागरूक किया गया| कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियाल, नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra Sangathan) के वॉलिंटियर्स सहित कई जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिन्होंने मिलकर इस मुहीम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़े: उत्तराखंडः ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान की आई मौत की खबर, मच गया हड़कंप…