टिहरी गढ़वाल: प्रथम मतदान अधिकारियों एवं सखी बूथ की महिला कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 (Upcoming Lok Sabha General Election-2024) के दृष्टिगत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को चौथे दिवस को प्रथम मतदान अधिकारियों एवं सखी बूथ की महिला कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में 19 मार्च से 23 मार्च, 2024 तक पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंत्री जोशी ने किया आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बैठक

आज शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यशाला (Upcoming Lok Sabha General Election-2024) में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 580 प्रथम मतदान अधिकारियों को दो चरणों में व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही 48 सखी बूथ की महिला कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए शंकाओं का समाधान समय रहते दूर करने को कहा गया। साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर अपनी कर्त्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वाह्न करने को कहा।इस अवसर पर नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, मास्टर टेनर/जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी, देवेन्द्र भण्डारी, सुशील तिवारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.