(Three-tier Panchayat General Election-2025)
टिहरी गढ़वाल: जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025(Panchayat elections) को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जनपद के विभिन्न ब्लाॅक क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन सामाग्री रखने हेतु स्ट्रांग रूम तैयार कर लिये गये हैं। विकास खण्ड जाखणीधार की निर्वाचन सामाग्री हेतु विकास खण्ड मुख्यालय में प्रमुख का कार्यालय भवन एवं अतिथि गृह के दोनो कक्षों को स्ट्राॅग रूम बनाया गया है।
इसी प्रकार जौनपुर के लिए रा.इ.का. थत्यूड़ जौनपुर, थौलधार हेतु विकास खण्ड कार्यालय थौलधार, देवप्रयाग का रा.इ.का. हिण्डोलाखाल, प्रतापनगर का रा.इ.का. प्रतापनगर, चम्बा का विकास खण्ड चम्बा सभागार का प्रथम तल, कीर्तिनगर का विकास खण्ड कार्यालय कीर्तिनगर, नरेन्द्रनगर का विकास खण्ड मुख्यालय फकोट नरेन्द्रनगर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सभागार तथा भिलंगना के लिए विकास खण्ड मुख्यालय भिलंगना मंे भवन संख्या 03 को Panchayat elections स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में प्रथम चरण का मतदान(Panchayat elections) 24 जुलाई, 2025 को विकास खंड जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलघार व भिलंगना में तथा द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई, 2025 को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर व चम्बा में होगा।