टिहरीः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस अधिकारी को किया निलंबित…

टिहरी से बड़ी खबर आ रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि डीएम ने राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन करने पर राजस्व उप निरीक्षक पाटाखाल तहसील कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल धर्मानन्द ममगाई का निलम्बन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कीर्तिनगर की आख्यानुसार राजस्व उप निरीक्षक धर्मानन्द ममगाई  पर राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने, अधिकांशतः कार्यक्षेत्र में नशे की हालत में पाए जाने के आरोप है।

बताया जा रहा है कि शासन द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार न लाने तथा बार-बार पुनरावृत्ति किए जाने पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी द्वारा धर्मानन्द ममगाई को उ० राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के फलस्वरूप निलम्बन कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.