देहरादून। राजकीय बालिका इंटर बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना (road safety lesson) इकाई के शिविर में स्वयं सेवियों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मिलने वाले विभिन्न दंडों के विषय में जानकारी दी।
कांग्रेस ने युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली पदयात्रा
उन्होंने बताया कि नाबालिग के वाहन चलाने (road safety lesson) पर उनके अभिभावकों को भी दंड का प्रावधान है। उन्होंने स्वयं सेवियों से यातायात नियमों का पालन कर आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी कल्पना कंडारी थलवाल ने बताया कि शिविर में नशे के दुष्प्रभाव विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजना पांडे मौजूद रहे।
One Comment