गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश पहुंचा तमिलनाडु पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हिरासत में

चेन्नई। तमिलनाडु के पुलिस सब-इंस्पेक्टर जान सेल्वराज (jaan selvraj) को बांग्लादेश के अधिकारियों ने गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय सेल्वराज तांबारम कमिशनरेट के अंतर्गत सेलैयुर थाने में तैनात है।

स्थापना दिवस पर असम राइफल्स के जवानों को अमित शाह का संदेश

तमिलनाडु के पुलिस सब-इंस्पेक्टर जान सेल्वराज (jaan selvraj) को बांग्लादेश के अधिकारियों ने गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय सेल्वराज तांबारम कमिशनरेट के अंतर्गत सेलैयुर थाने में तैनात है। कुछ दिन पहले उसने चिकित्सकीय अवकाश लिया था। पुलिस विभाग को उसकी यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी तक किसी एजेंसी से हिरासत में लिए जाने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

किसी आधिकारिक काम के लिए बांग्लादेश नहीं गया- अधिकारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेल्वराज ने पुलिस सेवा छोड़ दी थी और 2009 से 2019 तक सिंगापुर में रहा। इसके बाद वापस लौटकर वह फिर से सेवा में आ गया। तांबारम कमिशनरेट के अधिकारियों ने कहा कि वह किसी आधिकारिक काम के लिए बांग्लादेश नहीं गया। उसके इस यात्रा के उद्देश्य की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.