देहरादून: आजकल श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय(Sri Dev Suman Uttarakhand University exam) की परीक्षाएं चल रही है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पी0पी0ध्यानी (Dr. P.P. Dhyani is the Vice Chancellor) व विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण और अनियमितताओं को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में कुलपति डा0 ध्यानी व डा0 वी0पी0 श्रीवास्तव(परीक्षा नियंत्रक) द्वारा परीक्षाओं को नकल विहीन करवाने और परीक्षा केन्द्रो की गोपनीयता सुरक्षित करने हेतु देहरादून के राजकीय महाविद्यालय, स्व-वित्त पोषित संस्थानों व परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of examination centers) किया।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, ये अधिकारी हुए सस्पेंड…
सर्व प्रथम कुलपति व विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा साई इंस्टीट्यूड देहरादून (sai institute dehradun) का औचक निरीक्षण किया गया, जहां बी0एस0सी0 (आनर्स) कृषि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संचालित की जा रही थी, निरीक्षण के दौरान संस्थान में सीटिंग प्लान और परीक्षाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। लेकिन निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में दो छात्रों द्वारा अपने प्रश्न पत्र में टीक के निशान लगाये गए थे। जिसको लेकर कुलपति के निर्देश पर दोनों छात्रों की तत्काल उत्तर पुस्तिका बदल कर नयी उत्तर पुस्तिका दी गयी।
उत्तराखंड में यहां दर्दनाक हादसा, तीन लोग घायल…
वहीं कुलपति एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर(Government PG College Raipur Dehradun) का भी औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण (Surprise inspection of examination) के दौरान परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय व्यवस्थायें सही पायी गयी। जिसपर कुलपति द्वारा प्राचार्य को निर्देशित गया कि सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी छात्रों की लगातार निगरानी करते रहें व किसी भी हाल से नकल विहीन परीक्षाओं को संचालित करे। कुलपति द्वारा साफ़ शब्दो में कहा गया की अगर किसी भी महाविद्यालय में नकल की संभावनाये पाई गई तो ऐसे महाविद्यालय हमेशा के लिए परीक्षा केंद्रों से वंचित हो जाएंगे।
