लव जिहाद के विरोध में15 जून को उत्तरकाशी में महापंचायत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

लव जिहाद के विरोध में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने विचार करने से इनकार कर दिया है. बुधवार को, उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया I सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने याचिकाकर्ता को बताया कि कानून के अनुसार यह प्रशासनिक मामला है, इसलिए उसे हाईकोर्ट जाना चाहिए I

याचिकाकर्ता को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने कहा कि वह हाईकोर्ट जाएं I याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी है I हाई कोर्ट जाओ, आप यहाँ क्यों आए I  हाई कोर्ट भी सुनवाई कर सकता है I राज्य के किसी भी मुद्दे को सुलझाने से पहले स्थानीय हाईकोर्ट में अपील करें I विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खाली कराने के लिए महापंचायत बुलाई है I

अभी तक जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है I 26 मई को पुरोला क्षेत्र में एक नाबालिग को भगाने की कोशिश करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार करने के बाद से स्थानीय लोग, व्यापारी और हिंदू संगठन मुस्लिमों से दुकानें खाली कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं I

Leave A Reply

Your email address will not be published.