Home / state / uttarakhand / आईआईटी (IIT) रुड़की में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित “वीमेन इन स्टेम समिट” का सफल आयोजन

आईआईटी (IIT) रुड़की में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित “वीमेन इन स्टेम समिट” का सफल आयोजन

आईआईटी (IIT) रुड़की में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित "वीमेन इन स्टेम समिट" का सफल आयोजन

रुड़की: Confederation of Indian Industry (CII) at IIT Roorkee भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सीआईआई हाइव में एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेज़बानी की, “एसटीईएम शिखर सम्मेलन में महिलाएं: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में पथप्रदर्शक के रूप में उनका नेतृत्व”। शिखर सम्मेलन में “एसटीईएम में महिलाएं: भारत के अग्रणी @ 75” शीर्षक से एक सार संग्रह का विमोचन किया गया, जिसमें 125 भारतीय महिलाओं की उपलब्धि और कहानियां शामिल थीं।

इस सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के 5 संकाय सदस्य शामिल हुए, जिसमें प्रोफेसर कुसुम दीप, प्रोफेसर देबरुपा लाहिड़ी, प्रोफेसर मिली पंत, प्रोफेसर महुआ मुखर्जी और प्रोफेसर प्रणिता पी. सारंगी शामिल हैं। साथ ही कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय सूद ने शिरकत की जिन्होंने शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में संग्रह का विमोचन किया।

UPSSSC पीईटी 2022 से जुड़ा बड़ा अपडेट, आयोग ने किया योग्यता नियमों में बदलाव…

इस आयोजन (Confederation of Indian Industry (CII) at IIT Roorkee) में एक प्रगतिशील भारत के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के जश्न मनाने के साथ, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में महिलाओं की भूमिका को केंद्रित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन 22 जुलाई, 2022 को पाई अनुमोदन दिवस (Pie Approximation Day) पर आयोजित किया गया था।

एसटीईएम में महिलाएं:

वैनगार्ड्स ऑफ इंडिया@75′ एसटीईएम के क्षेत्र में तृतीयक स्तर से शिक्षा के व्यावसायिक स्तर तक लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है। इसी के साथ एक ओर जहां एसटीईएम के क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व दुनिया-भर में एक छोटे-से अंश के रूप में है, वहीं भारत में इन चारों विधाओं में कुल स्नातक के लगभग 43 प्रतिशत के साथ तृतीयक शिक्षा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अच्छा- खासा है। हालांकि, जब एसटीईएम में महिलाओं के लिए नौकरी की बात आती है तो यह संख्या कम हो जाती है। इस प्रकार ‘एसटीईएम शिखर सम्मेलन में महिलाएं’ इस कार्यक्रम के अंतर्गत, सरकार, कॉरपोरेट्स और वैज्ञानिक अनुसंधान सुविधाओं से अपने अनेक हितधारकों के साथ एसटीईएम में महिलाओं की भूमिका को और सुविधाजनक बनाने के लिए इस एक संग्रह में महिलाओं के योगदान की सराहना करती हैं।

उत्तराखंड में डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट, पढ़ें गाइडलाइन…

इस शिखर सम्मेलन(Confederation of Indian Industry (CII) at IIT Roorkee) में अन्य लोगों के बीच प्रमुख पैनलिस्ट के रूप में विपिन सोंधी, अध्यक्ष, सीआईआई नेशनल मिशन ऑन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एंड रिसर्च, सुश्री सिंधु गंगाधरन, अध्यक्ष, (एसटीईएम शिखर सम्मेलन में महिलाएं) तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एसएपी लैब्स इंडिया और डॉ रेणु स्वरूप, पूर्व सचिव, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जैसी प्रमुख हस्तियां थीं।

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) नीतिगत मुद्दों पर सरकार के साथ मिलकर काम करके, विचारशील नेताओं के साथ इंटरफेसिंग, दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के माध्यम से भारत के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने और बनाए रखने के लिए तथा उद्योग के लिए व्यापार के अवसर प्रदान करने का काम करता है।

संग्रह के बारे में बताते हुए, आईआईटी रुड़की के निदेशक, प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमारी पाँच महिला सहयोगियों को इस अद्वितीय विशिष्टता से पहचाना गया है। यह एसटीईएम विषयों में महिला संकाय को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तथा आईआईटी रुड़की को सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहचान भी है। “

आरोप: नगर पंचायत पुरोला के घपले के छींटे देहरादून में भी, अधिकारी को हटाया…

स्टेम में महिलाओं के संग्रह को लॉन्च करते हुए, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, प्रोफेसर अजय सूद ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,”स्टेम में सिर्फ 16 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं, जबकि हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। यह पहल सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की नीति में और वर्तमान शिखर सम्मेलन की सही स्पिरिट में शामिल है। इसके अलावा, पीएसए के कार्यालय के माध्यम से, सामान्य रूप से विज्ञान में महिलाओं से जुड़े कंसर्न को दूर करने के लिए कॉर्पोरेट्स और शिक्षाविदों सहित एक क्लस्टर तंत्र तैयार किया गया है, जो विशेष रूप से स्टेम में महिलाएं, इस विषय से जुड़ा हुआ है”।

प्रोफेसर कुसुम दीप, प्रोफेसर (एचएजी), गणित और संयुक्त संकाय, मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईआईटी रुड़की ने कहा, “सफलता की कहानियों वाला संग्रह जो पेरेंट्स को स्टेम में उनकी बेटियों के भविष्य की संभावनाओं के बारे में जागरूक करने का एक बड़ा प्रयास है”।

आईआईटी रुड़की के मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एप्लाइड मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग और ज्वाइंट फैकल्टी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मिली पंत ने कहा, “समाज के विभिन्न सामाजिक तबके की महिलाओं की सफलता की ये कहानियां महिलाओं के बीच व्याप्त असफलताओं के इस डर को रेखांकित करेंगी, साथ ही उन्हें और अधिक सीखने के लिए प्रेरित करेंगी”।

प्रोफेसर देबरुपा लाहिरी, मेटलर्जिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग और सेंटर फॉर नैनो टेक्नोलॉजी, आईआईटी रुड़की में संयुक्त संकाय, ने कहा, ” यह पहल रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगी और उन महिलाओं में नेतृत्व की भावना पैदा करेगी जो स्टेम द्वारा अपना करियर बनाना चाहती हैं, यह उन्हें अपने स्वयं के अनूठे अनुभवों और दृष्टिकोणों को मेज पर लाने की अनुमति देता है।”

असमंजस: यूनिट टेस्ट में एक प्रश्न छूट गया तो किशोरी ने आत्महत्या कर ली…

प्रोफेसर प्रणिता पी. सारंगी, बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग विभाग आईआईटी (IIT)रुड़की, जो IIT रुड़की के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की दो प्रमुख पहलों की नोडल अधिकारी हैं, जो क्रमश:विज्ञान ज्योति और ट्रांसफॉर्मिंग इंस्टीट्यूशंस (GATI) के लिए लिंग उन्नति, द्वारा जाना जाता है, जिसका उद्देश्य STEM (स्टेम) में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है, ने कहा कि, “हाल के दशकों में, हालांकि इंजीनियरिंग और विज्ञान में महिलाओं की भागीदारी विश्व स्तर पर बढ़ी है, यह अभी भी समानता की स्थिति से बहुत दूर है। लड़कियों को एसटीईएम विषयों को लेने के लिए प्रोत्साहित करने, लिंग-समावेशी नीतियों को बढ़ावा देने और महिला रोल मॉडल को पुरस्कृत करने की आवश्यकता है।”

प्रो. महुआ मुखर्जी, वास्तुकला और योजना विभाग, आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन केंद्र में संयुक्त संकाय, और अध्यक्ष, विविधता और समावेशन समिति, आईआईटी रुड़की ने कहा, “यह संग्रह अवसर के द्वार के रूप में काम करेगा जो महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। टिकाऊ और लचीली दुनिया के निर्माण में नेतृत्व करना, और महिलाओं को सामान्य रूप से विज्ञान और विशेष रूप से स्टेम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना।”

पिथौरागढ़ से सटे गांव में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत…

Indian Industry (CII) at IIT Roorkee

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार