आज के समय में ऑफलाइन से ऑनलाइन होती दुनिया में हर कोई किसी न किसी तरीके से आगे निकलने की होड़ में लगा हुआ है, चाहे वह किसी भी मुद्दे पर जन जागरूकता हो या तकनीकी ज्ञान से संबंधित जानकारियां हो। युवा और बेरोजगार अपनी जीविका और भविष्य के सुनहरे सपनों को लेकर अपने घर, प्रदेश को छोड़कर अन्य स्थानों पर काम की तलाश में चले जाते हैं और कुछ ना कुछ काम करके अपने वर्तमान को आधार मानकर अपने भविष्य के प्रति योजनाएं बनाते हैं। लेकिन इससे उलट लोगों ने अब डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन माध्यमों से अपनी कमाई के रास्ते ढूंढ निकाले हैं जिन्हें हम कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर, फेसबुक, सोशल मीडिया या तकनीकी सलाहकार के रूप में जानते हैं। इनमें से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऑनलाइन माध्यमों को अपनी आमदनी का मुख्य स्रोत तो कुछ ने विकल्प(future in digital marketing) के रूप में बना लिया है।
उत्तराखंडः यात्रियों से भरे वाहन और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत…
एक प्राइवेट संस्थान में कार्य करते हुए जितना वेतन मिलता है उससे ज्यादा तो एक थोड़ा सा सफल कंटेंट क्रिएटर या डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाला व्यक्ति कमा लेता है। इसके साथ ही जिन लोगों ने विकल्प के रूप में डिजिटल माध्यमों(future in digital marketing) को चुना है उन्हें तो प्राप्त धनराशि से काफी हद तक मदद हो जाती है। इसलिए डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कंटेंट क्रिएटर के रूप में हर किसी को आगे बढ़कर अपनी मेहनत और लगन को दिखाना चाहिए।
लगन, मेहनत और धैर्य के दम पर रोजगार और स्वावलंबन
इसी कड़ी में एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले युवा दीपक सिंह बिष्ट भी है जिन्होंने काफी कम समय में सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शुरुआती दौर में थोड़ा संघर्ष और धैर्य रखने के कारण आज दीपक सिंह बिष्ट और उनका तकनीकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दीपक टेक्निकल बाजार काफी चर्चाओं में रहता है। दीपक टेक्निकल बाजार में दीपक सरकारी योजनाओं की जानकारी, सोशल मीडिया से जुड़ी हुई खबरें, छात्र-छात्राओं से संबंधित जरूरी सूचनाएं, तकनीकी सहायता संबंधी अपडेट आदि को बताते हुए सभी का मार्गदर्शन करते हैं। दीपक सिंह बिष्ट मुख्यता उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं।
दीपक ने अपनी लगन मेहनत और धैर्य के दम पर अपने लिए रोजगार और स्वावलंबन का एक आधार तैयार कर दिया है, और जिसकी वजह से ही उनकी जीवनशैली में काफी बदलाव आए हैं। इस तरह की योजनाओं और मेहनत से दीपक को आर्थिक रूप से काफी मदद भी प्राप्त हो रही है।
कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल मार्केटिंग के रूप में काम की शुरुआत
deepak singh bisht youtuber बताते हैं कि जब उन्होंने कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल मार्केटिंग के रूप में काम की शुरुआत की थी तो सफलता और आर्थिक मदद या कमाई एक सपने की तरह थी। शुरुआत में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैंने अपनी मेहनत लगातार जारी रखी। मेरे धैर्य और मेहनत का परिणाम ही है जो मैं आज एक प्राइवेट नौकरी से ज्यादा अतिरिक्त कमाई कर लेता हूं। हम सभी को अपने हुनर और प्रतिभाओं को दिखाने का प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए। आज के समय में काफी लोग मुझसे जुड़ना चाहते हैं, मेरे वीडियोस पर कमेंट करके मुझे अगले कंटेंट को बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं और साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछते रहते हैं। मैं सभी से यही कहना चाहता हूं की तकनीकी ज्ञान पहले से किसी को नहीं होता है वह प्रैक्टिकल करके ही सीखा जाता है।
इसलिए एक नई शुरुआत करें और लगातार करते रहे, सफलता औरों को भी मिली है, आपको भी मिलेगी….जारी रखेंगे तो आगे भी मिलती रहेगी, धैर्य रखिए आपकी मेहनत का जवाब समय देगा।
सुधांशु बिष्ट (देहरादून)