एक साथ दो बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, आटा चक्की की चपेट में आए दोनों मासूम

दुखद : एक साथ दो बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, आटा चक्की की चपेट में आए दोनों मासूम

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से बेहद ही दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में कोटा मुरादनगर गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। हादसा एक बच्चे के आटा चक्की के पट्टे में फंसने से हुआ जबकि दूसरे की मौत उसको बचाने के कारण बताई जा रही है। वही एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों और पूरे गांव में मातम पसर गया है।

इसको भी पढ़े:    पुलिस अधिकारी को लेकर जमकर बवाल, जिम्मेदारी से ड्यूटी करना पड़ रहा है भारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा मुरादनगर गांव में चौहल सिंह सैनी की एक आटा चक्की है जहां गांव के ही शौकीन ने चक्की में गेहूं पिसवाने के लिए दिए थे। शाम को शौकीन की 14 वर्षीय बेटी सोनम पास ही सैनी की चक्की में पिसा हुआ आटा लेने के लिए गई। सोनम के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले रुस्तम अली का 5 वर्षीय बेटा अर्श व मोहल्ले के अन्य बच्चे भी चक्की में गए।

सब बच्चे चक्की में पहुंचे तो वहां गेहूं की पिसाई चल रही थी। इसी दौरान 5 साल का अर्थ चक्की के पट्टे के नजदीक चला गया और उसकी चपेट में आ गया। सोनम ने जैसे ही उसको देखा वहां उसे बचाने के लिए गई तो वह भी पट्टे में उलझ कर घूमने लगी। इसके बाद चक्की के पट्टे में उलझ कर नीचे गिरने के बाद सोनम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही चौहल सिंह ने चक्की को तुरंत बंद कर दिया। घायल हर्ष को उपचार के लिए परिजन रुड़की के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अर्श ने भी दम तोड़ दिया।

इसको भी पढ़े:   महिला कर्मी के साथ जबरन यौन शोषण के मामले में फंसे जिला विकास अधिकारी उत्तरकाशी, मामला पुरोला थाने में दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिर ऐसा कैसे हो गया।फिलहाल दो बच्चों की असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस घटना से दुखी एवं स्तब्ध है।

इसको भी पढ़े:   श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने बनाई निजी महाविद्यालयों पर कठोर कार्यवाही की योजना

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़ ) हरिद्वार,उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.