हल्द्वानी। राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 (tennis tournament 2024) का शुभारंभ 16 फरवरी से होगा। प्रतियोगिता 16, 17 व 18 फरवरी को आपिटमम टेनिस एकेडमी चूनाखान, बैलपड़ाव में होगा। सोमवार को बैठक कर कार्यवाहक अध्यक्ष, डीटीए नैनीताल विवेक अग्रवाल ने प्रतियोगिता के दिशा निर्देशों दिए गए।
साल के पहले दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ
जिला टेनिस एसोसिएशन, (tennis tournament 2024) नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडे ने बताया की आयोजन से सम्बंधित तैयारियों पूरी की जा रही है। प्रतियोगिता में देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, यूएसनगर, पिथौरागढ़ व नैनीताल को मिलाकर लगभग 110 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है।
प्रतियोगिता को पांच आयुवर्ग 35 वर्ष से कम (मेंस ओपन), 35 से 45 वर्ष, 45 से 55 वर्ष, 55 से 65 वर्ष व 65 से अधिक आयुवर्ग में बांटा गया है। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक वेदांता नेत्रालय व वसुंधरा सोसाईटी है। तकनीकी निदेशक प्रोफेसर घनश्याम लाल साह है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 है।