ग्राम प्रहरी पुलिस का अभिन्न अंग: एसएसपी

पौड़ी। एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने पुलिस लाइन पौड़ी में कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने गांवों में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में चर्चा करते हुये गांवों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाये जा रहे रिफ्लेक्टिव टेप

साथ ही बताया कि ग्राम प्रहरी गांवों (SSP Shweta Choubey) में पुलिस के आंख व कान है, गांवों में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत अपने थाने पर देने के लिए बताया गया।

एसएसपी ने बताया कि हर ग्राम प्रहरी को बताया कि वह रजिस्टर बनाते हुए गांव से संबंधित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाड़ी, फकीर, भिखारी आदि की जानकारी व गांव में घटित अपराध आदि की सूचना लिखते हुए अपने बीट पुलिस अधिकारी या संबंधित थाने को दें। एसएसपी ने ग्राम प्रहरियों को बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए वर्दी जैकेट वितरित कर उनकी समस्या जानी व आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी ग्राम प्रहरियों के कल्याण हेतु लगातार कार्य किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.