श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की 14वीं शैक्षिक परिषद बैठक आयोजित

Sridev Suman Uttarakhand University’s 14th Academic Council meeting 

ऋषिकेश/ टिहरी गढ़वाल: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति(VC Sridev Suman Uttarakhand University) प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की प्रथम शैक्षिक परिषद एंव विश्वविद्यालय की 14 वीं शैक्षिक परिषद की बैठक((Sridev Suman Uttarakhand University’s 14th Academic Council meeting) विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आनलाईन एंव आफलाईन आयोजित की गयी। जिसमे विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष एंव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

ISRO ने दुनिया में मनवाया अपना लोहा, चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग…

बैठक में कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी(VC Sridev Suman Uttarakhand University) द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों से रूबरू होते हुये एक झलक विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय को एक अग्रणी विश्वविद्यालय बनाये जाने हेतु संक्षिप्त परिचय दिया गया। कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा परिषद को अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय की चार परिषद ही महत्वपूर्ण परिषद होती है जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय की रूप रेखा तैयार की जाती है। जिससे निश्चित ही विश्वविद्यालय नये आयामों को छूने हेतु प्रयासरत है।

VC Sridev Suman Uttarakhand University

प्रो0 जोशी(VC Sridev Suman Uttarakhand University) द्वारा नियुक्ति की तिथि से ही निरन्तर विश्वविद्यालय हित में एवं छात्र हित में सफल प्रयास किये जा रहे हैं। प्रो0 जोशी द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में विगत वर्ष मात्र स्नातक स्तर पर ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम चलाये जाते थे, जिसको कि स्नातकोत्तर स्तर पर चलाये जाने हेतु पाठ्यक्रम निर्माण समिति में पाठ्यक्रम तैयार करने, जिसके लिये पाठ्यक्रम निर्माण समिति के समन्वयक एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। सम्बन्धित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के अधिकारियक बेवसाइट पर भी उपलब्ध कराये गये हैं।

अब छात्र एन0ई0पी0 के माध्यम से किसी भी विषय को पढ़ सकता है। प्रो0 जोशी के अथक प्रयास से छात्र अब आनलाईन अपनी उपाधि, प्रोविजनल सार्टिफिकेट, माइग्रेशन 10 दिन के अन्तराल में प्राप्त कर सकते हैं। कुलपति द्वारा ग्रीवांसस सेल को भी आनलाईन किया गया है। प्रो0 जोशी द्वारा बताया गया कि जल्द ही व्यक्ति सूचना से सम्बन्धी जानकारी आनलाईन प्राप्त कर सकेगा जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना अधिकार आनलाईन पोर्टल बनाया जा रहा है।

कोटद्वार मालन नदी के पुल के टूटने पर विधायक ने लगाई फटकार, कही ये बात…

Sridev Suman Uttarakhand University द्वारा विश्वविद्यालय हित एंव छात्र हित में कई नये आनलाईन पोटलों को तैयार किया जा रहा है जिसमें आर0एन0डी0 सेल, पी0एच0डी0 सेल, डी0आई0एस0 सेल जिसमें समस्त कार्य पेपर लेस के आधार पर किये जायेंगे, एच0आर0डी0सी0 सेल बनाया जायेगा। जिसके लिये बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सराहना व्यक्त की गयी। कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्यपाल/कुलाधिपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय की सराहना की गयी है।

VC Sridev Suman Uttarakhand University प्रो0 जोशी द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा जिसके लिये समिति का गठन किया गया है। दिनांक 23 जुलाई को राजभवन, देहरादून में आयेाजित होने वाले सिविल सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय परिसर से भी 20 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर में सेन्टर आफ एक्सीलेंस, सेन्टर आफ योगा का भी गठन किया जायेगा। प्रो0 जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में ओ0वी0ई0 की डाइमन्ड बैंड में रैंकिंग मिली है। विश्वविद्यालय की आई0क्यू0ए0सी0 टीम को बधाई दी गयी।

विश्वविद्यालय एक आग्रणी विश्वविद्यालय बनने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। VC Sridev Suman Uttarakhand University प्रो0 जोशी द्वारा विश्वविद्यालय के परिसर ऋषिकेश में स्थापित भवनों के उपर नये भवन के निर्माण हेतु डी0पी0आर0 बनायी जा रही है जिससे परिसर एक नये दृष्टिकोण से स्थापित होगा। विश्वविद्यालय के संक्षिप्त परिचय में प्रो0 जोशी द्वारा छात्र हित में बताया गया कि यदि परिसर में छात्र पेटेंट करता है तो विश्वविद्यालय की ओर से 100 प्रतिशत (50 हजार) एवं फैकल्टी को 50 प्रतिशत (25 हजार) का भुगतान किया जायेगा।

Sridev Suman Uttarakhand University 4th convocation

डा0 जोशी द्वारा कहा गया कि अक्टूबर, नवम्बर में विश्वविद्यालय का चतृर्थ दीक्षान्त समारोह(Sridev Suman Uttarakhand University 4th convocation) आयेाजित किया जायेगा एंव विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में समारोह का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एक अवार्ड फैकल्टी तथा एक रिसार्च छात्र को दिया जायेगा। संक्षिप्त परिचय के उपरान्त कुलपति द्वारा बैठक को प्रारम्भ करने हेतु सदस्य सचिव/कुलसचिव खेमराज भट्ट को आदेशित किया गया।

कुलसचिव भट्ट द्वारा Sridev Suman Uttarakhand University बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये शैक्षिक परिषद के मदो से बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तथा बैठक ऐजन्डा में उल्लेखित 13 प्रस्ताव पर सम्मानित सदन द्वारा सहर्ष अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय हित में एंव छात्र हित में कई अहम बिन्दुओं पर सर्वसहमति से अनुमोदन प्राप्त हुआ।

शैक्षिक परिषद के सदन में Sridev Suman Uttarakhand University के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो0 एम0एस0रावत, प्रो0 डी0सी0गोस्वामी, डा0 ए0के0तिवारी, प्रो0 संगीता मिश्रा, प्रो0 पूनम पाण्डेय, प्रो0 हेमलता, प्रो0 कल्पना पन्त, प्रो0 पुष्पांजलि, डा0 शिखा, डा0 अटल बिहारी, प्रो0 आनन्द, प्रो0 दिनेश, प्रो0 एस0पी0, प्रो0 शिराज, पुष्कर गौड, डा0 मनोज यादव, प्रो0 वाई0के0शर्मा, प्रो0 वी0पी0 बहूगूणा, प्रो0 वी0डी0 पाण्डेय, प्रो0 पी0के0सिंह, प्रो0 डी0के0पी0चौधरी, प्रो0 डी0एम0त्रिपाठी, अनिता तोमर, प्रो0 कंचन लता, प्रो0 गुलशन कुमार डिंगरा, डा0 नीता जोशी एंव आनलाईन के माध्यम से प्रो0 प्रीति अग्रवाल, प्रो0 आरती रौथाण, प्रो0 पी0डी0पन्त एंव प्रो0 एच0सी0 पुरोहित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.