sridev suman university uttarakhand‘s B.Ed entrance examination
देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0एड0 सत्र 2023-25 की प्रवेश परीक्षा(sridev suman university uttarakhand’s B.Ed entrance examination) गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि बी0एड0 सत्र 2023-25 में इस बार कुल 8396 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके लिए गढ़वाल मण्डल के कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन बनाये जाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र हेतु प्रर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।
किडनी फेल, लिवर, कैंसर और हृदय समस्याओं की रिकवरी संभव है: डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी
कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी के कुशल नेतृत्व/निर्देशन में प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-25 आयोजित की गयी हैं। कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा देहरादून के सनराइज एकैडमी, साई इंस्टिट्यूट, डीडी कॉलेज, आईटीएम कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का Sridev Suman University’s B.Ed entrance examination से पूर्व औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सीटिंग प्लान से लेकर परीक्षा कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया जिसमें सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पायी गई।