श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन, छात्र हित में जल्द परीक्षा परिणाम होगा घोषित

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन, छात्र हित में जल्द परीक्षा परिणाम होगा घोषित

टिहरी गढ़वाल: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के द्वारा आयोजित सत्र 2021-23 बी0एड0 प्रवेश परीक्षा (Sridev Suman University’s B.Ed entrance examination) गढ़वाल मण्डल के 07 जनपदों के 20 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन हुई, कुलसचिव प्रो0 मोहन सिंह पंवार द्वारा जनपद देहरादून एवं ऋषिकेश में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में स्वयं जाकर मौका मुआयना और ऋषिकेश परिसर में स्थित कन्ट्रोल रूम में स्वयं बैठकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी गई।

यह भी पढ़े:  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति को लेकर नया विवाद, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही के संकेत

कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय (Sridev Suman University) द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किये गए थे जो विश्वविद्यालय कन्ट्रोल रूम को परीक्षा केन्द्रों की लगातार अपडेट दे रहे थे।  कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5392 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। व्यापक छात्र हित में अविलम्ब परीक्षा सम्बन्धित परीक्षा परिणाम 10 दिन के अन्दर घोषित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुलसचिव द्वारा परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पादित किए जाने हेतु सभी प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षको एवं विश्वविद्यालय के सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस कार्य के सफल सम्पादन हेतु कुलपति का विशेष आभार व्यक्त किया गया। अगर परीक्षा की बात करे तो कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी है। (Sridev Suman University’s B.Ed entrance examination)

07 जनपदों के 20 परीक्षा केन्द्रों को इस तरह से समझ सकते है,

1-राजकीय स्नातकोत्तर महा0, गोपेश्वर, चमोली।

2- राजकीय विधि महा0, गोपेश्वर, चमोली।

3- इंजीनियरिंग कॉलेज, गोपेश्वर, चमोली।

4- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, कर्णप्रयाग।

5- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, अगस्तमुनी।

6- सरस्वती विद्या मन्दिर, श्रीनगर।

7- मैसमोर इण्टर कॉलेज, पौड़ी गढ़वाल।

8- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, कोटद्वार।

9- राजकीय महा0, कोटद्वार, भाबर।

10- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, नई टिहरी।

11- राजकीय स्नातकोत्तर महा0 उत्तरकाशी।

12- राजकीय महा0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी।

13- राजकीय पॉलीटैक्निक, उत्तरकाशी।

14- पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश।

15- कम्बाइन्ड (पी0जी0) इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च, कुवांवाला, देहरादून।

16- सनराईज एकेडमी, रायपुर, देहरादून।

17- इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, यमुना कॉलोनी, देहरादून।

18- मैथौडिस्ट गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, रूड़की।

19- बी0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज, रूड़की।

20- एस0एम0जे0एन0, पी0जी0 कॉलेज, गोविन्दपुरी, हरिद्वार

यह भी पढ़े:  डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्रों का जमकर हंगामा, हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय पर लगाए उपेछा के आरोप

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.