देहरादून: देहरादून के गुरू राम राय विश्वविद्यालय(Sri Guru Ram Rai University) के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन(School of Education) के छात्राओं द्वारा अखिल भारतीय महिला आश्रम, सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। स्कूल ऑफ एजुकेशन अपनी अध्यापन गतिविधियों को विस्तारित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाता है। इसके तहत गुरू राम राय विश्वविद्यालय(Sri Guru Ram Rai University) के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन व अखिल भारतीय महिला आश्रम के मध्य लेंगिक सवेदनशीलता पर एक एमओयू है।
सकंड गांव आज भी यातायात सुविधा से वंचित, लोग पलायन करने को मजबूर…
छात्राओं ने समाज में महिलाओ पर होने वाली सामाजिक व घरेलु हिंसा को अपने नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रदषित किया जिसमे एसिड अटैक, छेड़खानी, दहेज़, घरेलु हिंसा जैसी समस्या को नाटक में दिखाया गया। स्कूल ऑफ एजुकेशन की नताशा, लक्ष्मी, रिया, अनन्या, आरती, श्वेता आदि ने नुक्कड़ नाटक में भागेदारी की, स्कूल ऑफ एजुकेशन की ओर से सहायक प्राध्यापिका डा० रेखा ध्यानी व राखी चौहान इस कार्यक्रम की समन्वयक की भूमिका में थी।