Home / state / uttarakhand / गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 में रही नेपाली संगीत कि धुम, सोनाली राय ने लोगो का दिल जिता

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 में रही नेपाली संगीत कि धुम, सोनाली राय ने लोगो का दिल जिता

Gorkha Dashain Deepawali Festival

देहरादून: गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 (Gorkha Dashain-Deepawali Festival) मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेंद्र गिरी, अध्यक्ष भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड नेपाल मेजर जनरल संजीव खत्री जीओसी सब एरिया उत्तराखंड, सुनील उनियाल गामा, महापौर देहरादून एवं हरक सिंह रावत मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जयदीप दत्ता, चार्टेड अकाउंटेंट, डॉ लता थापा, ठ।डै आयुर्वेद, निर्मला खत्री, अध्यापिका, कर्नल एसएस कवंर, एमडी सुंदर भूमि सिक्योरिटी सर्विसेज, आनंद थापा , प्रोपराइटर आनंद टायर सर्विस, दुर्गा वर्मा, चेयरमैन दुर्गा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, रोबिन थापा, समाज सेवक, हरी अवतार छेत्री, समाज सेवक, रंजीत धामी, समाज सेवक, मामचंद वर्मा, वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजुद अतिथियां ने वीर गोर्खा कल्याण समिति (Veer Gorkha Welfare Committee) के सभी सदस्यों को धन्यवाद दीया। उन्होंने ने कहा कि महोत्सव में विभिन्न जातियों की पारंपरिक कला को बेजोड़ ढंग से प्रस्तुत करने के साथ साथ प्रदेश की संस्कृति सभ्यता एवं परंपरा को संजोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने ने कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिएं। इससे गोरखा समाज की संस्कृति का प्रसार होता है। इसके लिए उन्होंने गोरखा समाज से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

विरासत में रही शास्त्रीय संगीत कि धुम, शाकिर खान और अश्विनी ने लोगो का दिल जिता

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि गणेश जोशी एवं अति विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी मेहमानों को मै धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई। उन्होंने बताया की महोत्सव में पहुंचे व्यक्तियों ने गोरखा व्यंजनों का भी स्वाद चखा। इसमें प्रमुख रूप से सेल रोटी और गोरखा चटनी शामिल थी। विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है। आज का मुख आकर्षण का केंद्र ढाका धागा रहा।

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के दूसरे दिन नेपाली हस्करधा से बने उत्पादों का बोलबाला रहा। ढाका धागा से बने उत्पाद जैसे ढाका टोपी, नेपाली साड़ी, घलक, लुंगी व नेपाली परम्परिक वस्त्रो ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा तो नेपाली संस्कृति से जुड़े आभूषणों, टोपे, छटके तिलेरी जैसे सुन्दर गहने भी आकर्षण का केंद्र रहे।

विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, बर्खास्तगी आदेश पर लगी रोक…

Gorkha Dashain-Deepawali Festival कार्यक्रम में मौजुद वीर गोर्खा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि महोत्सव में गोरखाली संस्कृति की धूम रही। उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन लोगो में उत्साह और उमंग के नज़ारे देखने को मिले। एक तरफ देहरादूनवासीयो ने दिवाली को मद्दे नजर पारंपरिक वेष भूषा, ढाका टोपी, नेपाली साड़ियों की खरीदारी की तो वही दूसरी तरफ नेपाली व्यंजन सेल रोटी, भुटवा मीट और प्रसिद्ध गोरखा चटनी का स्वाद चखा, इसके साथ ही साथ लोगो ने आभूषणों एव घर के साज – सज्जा के सामानों की बढ़ चढ़ कर खरीदारी की।

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के दूसरे दिन 2/9 जी.र संस्था के द्वारा खुखरी डांस की प्रस्तुति दी गई एवं गुरुंग समाज की ओर से थाली डांस की प्रस्तुति दी गई, साथ ही साथ मारुनी डांस, कौड़ा डांस गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी संस्कृति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं हिन्दी गानों पर उत्तराखंड की प्रसिद जानी-मानी लोकगायीका कलाकार सोनाली राई ने ‘झरना को चिसो पानी’ के गाने की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।

उत्तराखंडः कैबिनेट मंत्री के भाई के घर दिनदहाड़ें बड़ी लूट, जांच में जुटी पुलिस…

Gorkha Dashain-Deepawali Festival कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाघ्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, मनोज तमांग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव देविन शाही, सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव झगु राना, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सारिका प्रधान, सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री तो वही समिति सदस्यों में बुदेश राई, दिल कुमारी शाही, करमिता थापा,सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग, सानु गुरुंग, लोकेश गुरुंग एवं सूजन शाही मौजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार