उत्तराखंड में बनी फिल्म मसूरी टू मुंबई की शूटिंग हुई पूरी, रिलीज के लिए लगभग तैयार
उत्तराखंड में बनी फिल्म मसूरी टू मुंबई की शूटिंग हुई पूरी, रिलीज के लिए लगभग तैयार
हरिद्वार: उत्तराखंड में आजकल एक फीचर फिल्म की शूटिंग राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों के साथ-साथ कई और अन्य जगहों पर हुई है यह फिल्म स्टार फिल्म्स इंटरप्राइजेज के बैनर तले “मसूरी टू मुंबई” ( Mussoorie to Mumbai film ) नाम से बनाई जा रही है इस फिल्म की शूटिंग को हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, जौली ग्रांट एयरपोर्ट के बाहर तथा केंपटी फॉल, मसूरी आदि के आसपास फिल्माया गया है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर एम शाहिद हैं तो वही म्यूजिक डायरेक्टर एस पी सेन, दामोदर राव और डीएस रावत है फिल्म के गीतकार सादिल सिद्धकी व इंद्रेश फैजाबादी है।
यह भी पढ़े: नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे (टिहरी गढ़वाल) द्वारा मनाया गया गंगा उत्सव, भागीरथी नदी के तट पर दीप उत्सव से शरुआत
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म में नशे के खिलाफ कुछ दृश्य दिखाए गए हैं जो नशे से दूरी तथा अपने से बड़ों का सम्मान आदि की भावना को बढ़ाएंगे। बहुत जल्दी फिल्म को हर तरह के मापदंडों पर खरा उतरने के बाद देश के सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि में प्रदर्शित किया जाएगा। कथित रूप से यह फीचर फिल्म ( Mussoorie to Mumbai film ) 70% उत्तराखंड के दृश्यो पर फिल्माई गई है। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की दर्शक इस फिल्म को अपना कितना प्यार देते है।
रिपोर्ट: सोनू चौहान (अर्नित टाइम्स न्यूज़) हरिद्वार, उत्तराखंड