Home / crime / गाजीपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, नौ साल के मासूम का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या

गाजीपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, नौ साल के मासूम का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या

Child kidnapping murder

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नौ साल के बच्चे का अपहरण (Child kidnapping murder) कर उसके साथ दुराचार करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मासूम का शव पड़ोसी के घर में बक्से में बंद मिला है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में भरा मिला युवती का शव

गाजीपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना (Child kidnapping murder) सामने आई है। गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवल गांव में पड़ोसी ने बालक के साथ दुराचार कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी किसी को न हो इसलिए शव को बोरे में भरकर बक्से में बंद कर दिया। उधर, दो दिन से लापता बालक के परिजनों ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

मंगलवार की देर रात शव मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

यह है पूरा मामला
देवल गांव निवासी टिंकू नट एवं रीना देवी का पुत्र शुभम नट (09) कक्षा तीन का छात्र था। वह 19 फरवरी को स्कूल से आने के बाद गांव में हो रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच देखने के लिए गया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी देर शाम तक घर नहीं लौटा। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला तो पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। दूसरे दिन भी बच्चे का कहीं पता नहीं चला। परिजन सहित पुलिस खोजबीन में जुटी थी। मंगलवार की देर रात एक रिश्तेदार के फोन के जरिए पड़ोसी पर आशंका व्यक्त किया गया। उधर मामले की जानकारी और पुलिस की गतिविधियों को भापकर आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फरार हो गया।

पड़ोसी के घर की तलाशी में मिला शव

पुलिस ने पीड़ित परिजनों के साथ आरोपी के घर में दाखिल होकर पूरे घर की तलाशी ली। उन्हें एक कमरे में बड़े बक्से के पास कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ। बक्से में ताला बंद था, जिसे तोड़कर खोला गया तो उसमें एक बोरे में बच्चे का शव बरामद हुआ। शव देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों से काफी दिनों से बोलचाल बंद था, लेकिन इस तरह के वारदात का कोई अंदेशा नहीं था। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस बोली
इस संबंध में गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो जाएगा। आरोपी फरार है गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार