सनसनीखेज: राजधानी में मिली जली लाश, सनसनीखेज वारदात का कयास,,
देहरादून। आज चीता पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि देहरादून के रायपुर में ओखला जंगल एक आदमी की लाश मिली है जो पूरी तरह से जली हुयी है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो ओखला जंगल रायपुर में एक मानव अज्ञात शव पूरी तरह जली हुयी अवस्था में पडा हुआ मिला। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बहरहाल शव की शिनाख्त के लिए उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वंही शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।