स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिनभर रहा श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन, वरिष्ठ कांग्रेसजनो के साथ ब्लाक प्रमुख ने भी की सिरकत
स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिनभर रहा श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन, वरिष्ठ कांग्रेसजनो के साथ ब्लाक प्रमुख ने भी की सिरकत
हरिद्वार: खबर हरिद्वार के ज्वालापुर से है जहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख बहादराबाद प्रियव्रत ने ज्वालापुर विधानसभा की कई श्रद्धांजलि सभाओ में भारत की पहली महिला प्रधानमन्त्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (death anniversary of Indira Gandhi) पर श्रद्धांजलि देते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख बहादराबाद प्रियव्रत ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (death anniversary of Indira Gandhi) पर बुग्गावाला, बुधवाशहीद, गोकुलवाला, तेलपुरा, रसूलपुर, बोंगला आदि गांव में इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रमुख प्रियव्रत ने बताया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने देश को सशक्त नेतृत्व दिया, उनकी पुण्यतिथि पर आज उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कांग्रेसजनो ने एक स्वर में पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट: सोनू चौहान (अर्नित टाइम्स न्यूज़ ) हरिद्वार, उत्तराखंड