उत्तराखंड सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी, देखें…

UKPSC Update: उत्तराखंड सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा -2021 से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर साक्षात्कार परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के श्रेणी / उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर कटऑफ देख सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए चयनित 61 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सहायक अभियोजन अधिकारी के रिक्त पदों पर मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट श्रेष्ठता क्रम में घोषित की गई है ।अभ्यर्थियों की सूची को आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है। साथ ही कटऑफ लिस्ट भी देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर 2022 को जारी कर दिया गया था । लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 जनवरी से लेकर 13 जनवरी बीच आयोजित कराए गए थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.