देहरादून: गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक, सैकड़ों लोग मंच के पास पहुँचे, मचा हड़कंप…

देहरादून के परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर
आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्रस्तुतियों के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोग मंच के पास पहुंच गए। इस दौरान भीड़ देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड भी आयाजित की गई। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी भी दिखाई गई। इस मौके पर राजधानी देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। लेकिन इस बीच परेड ग्राउंड में उस वक्त हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लोग बैरिकेडिंग लांगकर निकाली जा रही झांकी के ट्रैक तक पहुंच गए। जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।

बताया जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने पर कर्मियों को मंच से निर्देश देना पड़ा कि आमजन के साथ नरमी से पेशाएं। इसके बाद पुलिस ने अपील की कि जहां प्रस्तुति चल रही है वह जगह खाली कर दी जाए। लोग सुरक्षा घेरा के पीछे से ही प्रस्तुतियां देखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.