पिथौरागढ़: The Asian Academy Senior Secondary School Pithoragarh में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहा भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर(The Bhabha Atomic Research Centre) के वैज्ञानिक Manish Joshi का The Asian Academy स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों द्वारा स्कूल पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वैज्ञानिक मनीष जोशी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को nuclear energy के बारे में विस्तार से समझाया और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका और भागीदारी के बारे में भी बताया।
तैयार: वन विभाग की शरीरिक परीक्षा इस तारीख को क्या है आप तैयार…
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Manish Joshi स्वामी वीरेन्द्रानंद के पुरातन छात्र भी रहे हैं। The Asian अकादमी स्कूल के Principal और coordinator ने शाल ओढ़ाकर तथा विद्यालय की डायरेक्टर Dr संध्या ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवांगी द्वारा किया गया।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (पिथौरागढ़) उत्तराखंड