नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) (एसबीआई) ने तत्काल प्रभाव से कुछ सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। बैंक ने सात दिन से 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर तीन फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है जबकि 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दी है।
खुदरा, सेवा क्षेत्रों को ऋण देने से बैंकों में दोहरे अंक की वृद्धि हुई : आरबीआई रिपोर्ट
बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर ब्याज दर 5.25 फीसदी (state Bank of India) से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी है। 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर छह फीसदी कर दी गई है। तीन साल से पांच साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है। अन्य अवधियों के लिए दरों को अपरिवर्तित रखा गया है।
अमृत कलश विशिष्ट अवधि योजना के मामले में ‘400 दिन’ की जमा पर ब्याज दर पर 7.10 प्रतिशत होगी जो 12 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसमें वरिष्ठ नागरिक 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। यह योजना 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी।
One Comment