Home / state / uttarakhand / एसबीआई कार्ड और रिलायंस रिटेल ने साथ मिलकर ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया

एसबीआई कार्ड और रिलायंस रिटेल ने साथ मिलकर ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया

एसबीआई कार्ड और रिलायंस रिटेल ने साथ मिलकर 'रिलायंस एसबीआई कार्ड' लॉन्च किया

देहरादून : भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के एकल व्यवसाय का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी, एसबीआई कार्ड ने भारत के सबसे बड़े रिटेलर, रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर (Reliance SBI Card) को-ब्रांडेड ‘रिलायंस एसबीआई कार्ड’ को लॉन्च किया है। यह लाइफस्टाइल पर केंद्रित अपनी तरह का अनोखा क्रेडिट कार्ड है, जो सामान्य से लेकर प्रीमियम तक, अलग-अलग तरह के खर्च की जरूरत वाले सभी श्रेणी के ग्राहकों को कुल मिलाकर खरीदारी का शानदार और बेहद फायदेमंद अनुभव प्रदान करता है।

सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने हेतु पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से जुटी है केन्द्र व राज्य सरकार : सीएम धामी

कार्डधारक रिलायंस रिटेल के बड़े और विविधता पूर्ण इकोसिस्टम में इस कार्ड से ट्रांजैक्शन करके रिवॉर्ड्स के साथ-साथ कई तरह के फायदे प्राप्त कर सकते हैं, (Reliance SBI Card) जिसमें फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर किराना, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा, फर्नीचर से लेकर आभूषण के साथ-साथ अन्य कई तरह की चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, रिलायंस एसबीआई कार्ड के उपयोगकर्ता निरंतर आधार पर एसबीआई कार्ड द्वारा बेहद समझदारी से दिए जाने वाले ऑफर का भी आनंद ले सकते हैं।

उद्योग जगत के दो दिग्गज संस्थानों के बीच परस्पर तालमेल पर आधारित इस गठबंधन का उद्देश्य बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंच के साथ एसबीआई कार्ड के व्यापक नेटवर्क, तथा रिलायंस रिटेल के बेमिसाल रिटेल प्रस्ताव का लाभ उठाना है, ताकि ग्राहकों को एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स की एक श्रृंखला की पेशकश की जा सके, जिसमें विशेष स्वागत उपहार से लेकर यात्रा एवं मनोरंजन पर मिलने वाले विशेष फायदे शामिल हैं।

इसके अलावा, खर्च के आधार पर माइलस्टोन हासिल करने पर भी रिन्यूअल फीस माफ करने जैसे रिवॉर्ड्स की पेशकश की जाएगी, साथ ही रिलायंस रिटेल नेटवर्क में ट्रांजैक्शन करने के लिए ग्राहकों को रिलायंस रिटेल वाउचर दिया जाएगा। भारतीय बाजार में क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स के लिए एक नया बेंचमार्क बनाने और ग्राहकों के अनुभव के मायने को बदलने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है।

इस को-ब्रांडेड कार्ड को दो वेरिएंट- यानी रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम में लॉन्च किया गया है, और इनमें से प्रत्येक कार्ड को ग्राहकों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड्स और लाइफस्टाइल संबंधी उपहार की पेशकश करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है।

इस मौके पर रिलायंस रिटेल लिमिटेड के डायरेक्टर, श्री वी. सुब्रमण्यम ने कहा, “रिलायंस रिटेल में, हम अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी अनुभव को हर दिन और अधिक सुखद बनाने और उन्हें संतुष्ट करने के लिए हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। हमने एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किया है, जो हमारे इस संकल्प की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। कार्ड इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी, एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है, और इस साझेदारी के तहत हमारे ऑनलाइन माध्यमों के साथ-साथ हमारे सभी स्टोर्स पर खरीदारी करने पर बड़े पैमाने के फायदे, विशेष छूट और रिवॉर्ड्स की पेशकश के लिए रिलायंस एसबीआई कार्ड जारी किया गया है।

हमें यकीन है कि, हम एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर ग्राहकों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और उन्हें लगातार खुशियाँ प्रदान करते रहेंगे।”

एसबीआई कार्ड के एमडी एवं सीईओ, श्री अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा, “रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है, जिसने भारत में संगठित तरीके से रिटेल कारोबार को एक नई परिभाषा दी है। दोनों ही संगठन ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं और ग्राहकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के इरादे पर अटल हैं, और इसी वजह से हम एकजुट हुए हैं।

एसबीआई कार्ड में, हम हमेशा अपने ग्राहकों को ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराने में यकीन रखते हैं, जो उनकी लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनके लिए काफी मूल्यवान साबित हो। रिलायंस एसबीआई कार्ड को इन सभी सुविधाओं को शामिल करने वाले एक प्रोडक्ट के तौर पर विकसित किया गया है, जो ग्राहकों के एक बड़े वर्ग के लिए बेहद उपयोगी है। यह हमारे मजबूत को-ब्रांड पोर्टफोलियो में शामिल किया गया बेहद दमदार प्रोडक्ट है, और इस कार्ड का सभी जगहों पर उपयोग किया जा सकता है जिसे देखते हुए हमें पूरी उम्मीद है कि यह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड बन जायेगा।

रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम का सालाना नवीनीकरण शुल्क ₹2,999 है जिसमें लागू कर भी जोड़ा जाएगा, जबकि रिलायंस एसबीआई कार्ड के लिए यह शुल्क ₹499 है, जिसमें लागू कर जोड़ा जाएगा। कार्डधारक वार्षिक खर्च इसका माइलस्टोन हासिल करने पर नवीकरण शुल्क में छूट का लाभ उठा सकते हैं, जो रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए सालाना ₹3,00,000 तथा रिलायंस एसबीआई कार्ड के लिए सालाना ₹1,00,000 है। यह कार्ड रिसाइकल किए गए प्लास्टिक से बना है और इसे रुपे (RuPay) प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है।

रिलायंस रिटेल की छत्रछाया में उपयोगिता से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो मौजूद है। इसके प्रमुख रिटेल ब्रांड्स में रिलायंस स्मार्ट, स्मार्ट बाज़ार, रिलायंस फ्रेश सिग्नेचर, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस ट्रेंड्स, जियोमार्ट, एजियो (Ajio), रिलायंस ज्वेल्स, अर्बन लैडर, नेटमेड्स और कई अन्य ब्रांड शामिल हैं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार