Home / uttarakhand / सरोवर होटल्स ने हरिद्वार में एमजे सरोवर पोर्टिको का भव्‍य शुभारंभ कर धार्मिक स्‍थानों के अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया

सरोवर होटल्स ने हरिद्वार में एमजे सरोवर पोर्टिको का भव्‍य शुभारंभ कर धार्मिक स्‍थानों के अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया

सरोवर होटल्स ने हरिद्वार में एमजे सरोवर पोर्टिको का भव्‍य शुभारंभ कर धार्मिक स्‍थानों के अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया

हरिद्वार। सरोवर होटल्स (Sarovar Hotels) ने एमजे सरोवर पोर्टिको के शुभारंभ की घोषणा की है। यह होटल सरोवर होटल्‍स के धार्मिक स्‍थानों के पोर्टफोलियो में नया संकलन है। यह नया होटल रणनीतिक रूप से काफी सुविधाजनक जगह पर मौजूद है जहां से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसलिए यह होटल तीर्थयात्रियों और छुट्टी बिताने के लिए आने वाले यात्रियों के लिए एक आदर्श विकल्प है।

देहरादून के निकटतम हवाई अड्डे, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से इस होटल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन और हरिद्वार बस स्टैंड, देवपुरा से 7 किमी की दूरी पर स्थित है। यात्रीगण बड़ी ही आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। एमजी सरोवर पोर्टिको में डीलक्स, सुपीरियर, एक्‍जीक्यूटिव और सूईट की चार श्रेणियों में मेहमानों के लिए 75 आकर्षक कमरे हैं। होटल के इन कमरों की डिजाइनिंग आकर्षक रंगों से की गई है।

इसमें प्रिस्टीन व्‍हाइट, हल्का स्‍मोकिंग ग्रे और मिडनाइट ब्लू शामिल है। होटल के इन कमरों को आधुनिक सुविधाओं के साथ खूबसूरती से सजाया गया है, ताकि मेहमानों के लिए एक आरामदायक और सुखद प्रवास सुनिश्चित किया जा सके। होटल में एक ऑल-डे डाइनिंग रेस्तरां-फ्लेवर्स है, जहां 80 मेहमान आसानी से बैठ सकते हैं। यहां लाइव किचन के साथ मेहमान शानदार माहौल में विभिन्‍न प्रकार के भारतीय, अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।

एमजी सरोवर पोर्टिको में ठहरने और खाने-पीने के तरह-तरह के आइटम्स के साथ, मेहमानों के लिए बैंक्वेट हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधाएं भी मौजूद हैं। होटल में सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तरह-तरह की शानदार जगहें हैं, जिसका अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें सरगम, संगीत, संपर्क और संयोग शामिल हैं।

ये होटल आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सेवाओं से सुसज्जित हैं, जिससे यहां बेहद सफल और यादगार कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं। इस शुभारंभ के बारे में अजय बकाया, मैनेजिंग डायरेक्टर, सरोवर होटल्स और लॉवर होटल्स इंडिया के डायरेक्टर का कहना है, “एमजी सरोवर पोर्टिको उत्कृष्टता को लेकर हमारी अटूट प्रतिबद्धता दिखाता है। इससे मेहमानों को बेहतरीन सेवाएं देने का हमारा जुनून भी नजर आता है।

हम आध्यात्मिक और बिजनेस यात्रा के मकसद से यहां आने वाले अपने मेहमानों को एक शानदार रिट्रीट देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में यह मेहमानों को आरामदायक और सुविधाजनक माहौल में ठहरने की सुविधा प्रदान करता है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार