ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Development Minister Premchand Aggarwal) के कैंप कार्यालय में नव वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विद्यालयों के संस्कृत के विद्वानों को सम्मानित किया गया।शनिवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम हुआ।
रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की सीएम धामी से शिष्टाचार भेंट
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Development Minister Premchand Aggarwal) ने पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन भट्ट, जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विजय जुगलान, बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गिरीश पांडे, श्री वेद विद्यालय के अध्यापक सुनील बिजल्वाण, नेपाली संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, श्रीभरत मंदिर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, मुनीश्वर संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन कैरवान, अखंड आश्रम के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद जोशी, श्री दर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राधामोहन, परमार्थ निकेतन संस्कृत विद्यालय के अध्यापक डॉ. संतोष मुनि, स्वर्गाश्रम संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य विनायक भट्ट को सम्मानित किया।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रति उनका हमेशा झुकाव रहा है। विधायक और मंत्री बनने पर उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान विधानसभा के अंदर सभी विभागों में संस्कृत भाषा के बोर्ड भी लगवाए थे। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महामंत्री नितिन सकसेना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा अभिनव पाल, अनिमेष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।