बुलंदशहर: संजय पाराशर का हिंदुत्व व सनातन के प्रति समर्पण भाव देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर उन्हें राष्ट्रीय हनुमान दल बुलंदशहर(Bulandshahr) से जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है। इस अवसर पर Rastriya Hanuman Dal संगठन के क्षेत्रीय प्रचार मंत्री ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व कहा कि संगठन आपसे समाज के प्रति समर्पण व संगठन के सभी कार्यों को प्रचार प्रसार करने की आशा व उम्मीद रखता है । इस अवसर पर अनेको Rastriya Hanuman Dal कार्यकर्ताओं ने संजय पाराशर को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी, जिसमे शुभम शर्मा, हेमंत, सुमित, आदित्य, शिवम, टीकम, दीपक, राहुल आदि उपस्थित रहे।
संजय पाराशर बने राष्ट्रीय हनुमान दल के जिलाध्यक्ष बुलंदशहर
