देहरादून : प्राचीन भवन कालिका मंदिर अंसारी मार्ग में आज रामनौमी के (DHASMAANA) अवसर पर वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ नैमिशारण्य से आये संत जगदाचार्य जी, टपकेश्वर के महंत श्री कृष्णा गिरी जी की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण हुआ।
अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए गोर्खाली सुधार सभा का कार्य सराहनीय: जोशी
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संतों का आशीर्वाद लिया व मंदिर समिति ने सूर्याकांत धस्माना को माता की चुनरी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धस्माना ने भी श्रद्धालुओं को रामनवमी की बधाई व शुभकामनाएं दीं।