Home / sports / सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात; खोले दिल के राज

सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात; खोले दिल के राज

सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात; खोले दिल के राज

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। सचिन राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में पहुंचे थे और उन्होंने मुर्मु को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय टेस्ट जर्सी भेंट की। इस स्टार के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी थीं।

विश्व कप हॉकी के बारे में बात की

सचिन ने कहा, माननीय राष्ट्रपति और मैंने भुवनेश्वर में विश्व कप हॉकी के बारे में बात की जिसे मैंने अपने मित्र दिलीप तिर्की के साथ बैठकर देखा था। हमने ओडिशा के खाने के बारे में बात की। जब मैं राष्ट्रपति भवन के गलियारों से गुजर रहा था तो मैंने दीवारों पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र देखे। यह देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तेंदुलकर कई बार पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन आ चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब वह राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में आए थे।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले 31वें प्‍लेयर थे। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद तेंदुलकर ने कहा, “यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैं बीसीसीआई का आभारी हूं, मैं उन्हें जितना धन्यवाद दूं, कम है। वे हमेशा सहायक रहे हैं। पुरस्कार विजेताओं की सूची में मेरा नाम पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं।”

सचिन तेंदुलकर के करियर पर एक नजर
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्‍ट खेले थे।
इस दौरान 329 पारियों में सचिन ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे।
टेस्‍ट में सचिन के नाम 68 फिफ्टी और 51 सेंचरी हैं।
463 वनडे की 452 पारियों में सचिन ने 18426 रन बनाए थे।
वनडे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने 96 अर्धशतक और 49 शतक ठोके थे।
1 टी20 इंटरनेशनल में तेंदुलकर ने 10 रन बनाए थे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार