रूस ने यूक्रेन पर दागी थी विनाशकारी जिरकॉन मिसाइल

Zircon Hypersonic Missile रूस ने बीते सात फरवरी को यूक्रेन पर हमले के दौरान हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल (Zircon missile) दागी थी। कीव के एक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के फारेंसिक परीक्षणों के प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यूएई में पीएम मोदी करेंगे भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन

वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने दी जानकारी
संस्थान के निदेशक आलेक्जेंडर रुविन (Zircon Hypersonic Missile) ने प्रारंभिक विश्लेषण का हवाला देते हुए अपने (Zircon missile) टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिसाइल के टुकड़ों और उन पर दर्ज विवरण से उसके जिरकान होने की बात प्रमाणित होती है।

1,000 किमी की दूरी तय करती है मिसाइल
उन्होंने मिसाइल मलबे को दिखाने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। यह मिसाइल 1,000 किमी की दूरी तय करती है। इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से नौ गुना तेज है। सैन्य विश्लेषकों के अनुसार, इसकी हाइपरसोनिक गति बहुत मायने रख सकती है।

जून 2022 में किया था जिरकॉन का परीक्षण
उल्लेखनीय है रूस ने जून 2022 में कहा था कि उसने जिरकॉन का परीक्षण पूरा कर लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिरकॉन को बेजोड़ हथियार प्रणालियों की नई पीढ़ी का हिस्सा बताया था। बता दें कि सात फरवरी को यूक्रेन में हुए हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और आवासीय भवनों और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति हुई थी। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.