Home / state / uttarakhand / रूद्रपुर- प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया प्रतिभाग

रूद्रपुर- प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया प्रतिभाग

रूद्रपुर- प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया प्रतिभाग

रूद्रपुर। पुलिस लाइन रूद्रपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनपद प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण किया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया साथ ही लखपति दीदी, स्वयं सहायता समूहों, परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, स्वच्छता के लिए नगर निगम की टीम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृषि मंत्री जोशी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आज़ाद देश में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि यह आठ दशकों का सफर हमारे राष्ट्र के लिए चुनौतियों भरा रहा है, 1947 में आज़ाद होने से लेकर आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक, हम सभी ने एक लम्बा सफर तय किया है।

आज का भारत, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। सुदृढ़ और स्वस्थ अर्थव्यवस्था इस आत्मविश्वास का कारण भी है और परिणाम भी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से वर्तमान तक गरीबों की सेवा, हाशिए पर रह रहे लोगों की सुरक्षा, किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने, जीवन की सुगमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार, युवाओं के नेतृत्व में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास को बढ़ावा देने और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए विकास की पहलें शुरू की गईं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 81 करोड़ से अधिक लोगों को अगले पांच साल तक मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया घर में स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करने से लेकर अपना घर होने तक, देश के नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के हर सुविधा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, इस प्रगति के पीछे मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व है और अंतिम छोर तक बातों को फॉलो-अप करने की क्षमता भी है मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में आए ये बदलाव 140 करोड़ भारतीयों के आत्मविश्वास का परिचायक हैं

मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ विकास के सूत्र को जमीन पर उतारा गया है, मोदी ने जिस कठोरता के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए हैं, उससे ये तय है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा । मंत्री जोशी ने बताया कि देशभर में विकास के नतीजों को बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक नीतियों और पहलों को लागू किया गया है। नीतियों में बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने और हाशिए पर रहने वालों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इसके अलावा, भारत ने युवाओं की अगुवाई में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास में अभूतपूर्व प्रगति की है और देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यवसाय को आसान बनाने को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनेक सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना और राष्ट्र के दूर-दराज के इलाकों के विकास के लिए की जा रही पहलों को लागू करना है। इसके अतिरिक्त, महिला केंद्रित नीतियों ने रक्षा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत 81 करोड़ से अधिक वंचित लोगों को मुफ्त राशन का वितरण किया गया। वहीं, पीएम किसान जैसी पहल देशभर में 12 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्रदान करके कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में परिवर्तनकारी रही है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया गया है और खेत से बाजार तक लॉजिस्टिक्स में सुधार के लिए 167 किसान रेल मार्गों का परिचालन किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से एक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है, जहां हमारी आवाज सुनी जाती है और हमें एक समान भागीदार के रूप में देखा जाता है। विकास की अनेक पहलों के माध्यम से हम भारत की क्षमता को उजागर कर रहे हैं और जनता के नेतृत्व वाले शासन एवं समृद्धि का देश बना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, उपस्थित प्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, अनिल कपूर डब्बू, जनपद न्यायधीश सिकन्द कुमार त्यागी, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, महामंत्री अनिल नारंग, विवेक सक्सेना, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, अपर निदेशक मंडी बीएस चलाल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीएमओ डॉ, मनोज शर्मा, सीओ निहारिका तोमर सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार