देहरादून। परिवहन विभाग की ओर से आईडीटीआर झाझरा में स्कूल वाहन (road safety training) ड्राइवरों को एक दिवसीय सड़क सुरक्षा एवं फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ड्राइवरों का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराया गया।
बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत पर 28नवंबर को होगा फैसला
आईडीटीआर झाझरा के संयुक्त निदेशक अशीष शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण (road safety training) में ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही ट्रेनिंग किट भी दी गई।
इसमें श्री गुरुराम एजुकेशनल मिशन, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, ब्राइट एंजल स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल, सैपियंस स्कूल, टौंस ब्रिज स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, समरफील्ड स्कूल, तुलास इंटरनेशल स्कूल के 50 ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया।