ऋषिकेश: रविवार को संगठन से जुड़े विभिन्न मोर्चा पद्दधिकारियों ने कैम्प कार्यालय पहुंचकर Rishikesh Mayor Anita Mamgain का आर्शीवाद लिया। इस दौरान महापौर ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर सभी नव नियुक्त पद्दधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सम्मान की लंबी परम्परा रही है।
हादसा: केदारनाथ में हेली के पंखे से इस अधिकारी का सिर कटने से मौत…
Rishikesh Mayor Anita Mamgain ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आपने दायित्वों पर खरा उतरकर पार्टी की रीतियों ,नीतियों और सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचांने में अहम योगदान देगे।साथ ही आगामी नगर निगम चुनाव व लोक सभा चुनाव में भी आपकी सक्रिय भागेदारी का लाभ पार्टी को मिलेगा। इस मौके पर किसान मोर्च मंडल मंत्री नितिन जाटव , रोहन चारण सोशल मीडिया अमन कुमार, सह सोशल मीडिया ईशु राव, मीडिया प्रभारी, काजल, तन्नू, कार्यकारणी सदस्य देव जाटव, महिला मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी जसबीर रानी आदि मोजूद रहे।