ऋषभ पांडे एवं प्रीति पाल का बॉक्सिंग अकेडमी द्वारा सम्मान, नेशनल में मैडल जीतकर एकेडमी का नाम रोशन

वाराणसी: वाराणसी के चिरईगांव ब्लॉक रिंग रोड स्थित सन्दहा में महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग अकेडमी (Mahadev Surya Vinayak Boxing academy) द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सिल्वर मेडल (All India Inter University Silver Medal) जीत कर आई प्रीति पाल एवं यूथ नेशनल तमिलनाडु से मेडल जीत कर आए खिलाड़ियों को महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग अकेडमी के संरक्षक शशिकांत सर के द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित के अवसर पर मुख्य संरक्षक शशिकांत पांडे ने कहा कि महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग अकेडमी की तरफ से प्रतिमाह डाइट के लिए ऋषभ पांडे को 5000 एवं प्रीति पाल को ₹2000 संस्था की तरफ से प्रदान की जाएगी।

CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, तान्या और युवाक्षी ने हासिल किए पूरे 500 अंक…

इसमें मुख्य रूप से Mahadev Surya Vinayak Boxing academy के जूनियर कोच सौरव मौर्या सहायक कोच नीरज कुशवाहा एवं अंतरराष्ट्रीय सीनियर कोच दिलीप कुमार सिंह (सचिव महादेव सूर्या विनायक एकेडमी )मधुकर मिश्रा एकेडमी उपाध्यक्ष राजन सिंह अनुज सिंह राधेश्याम सिंह कुंवर सिंह आदि लोग उपस्थित थे जीत की खुशी में खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल रहा। इस समय लगभग 70 बच्चे ट्रेनिंग कर रहे है ।हमारी एकेडमी भारत की प्राइवेट सबसे बड़ी एकेडमी है। क्यूंकि हमारी एकेडमी का अपना ग्राउंड है साढ़े 5 बीघा का और अपना बॉक्सिंग हॉल है अंतर राष्ट्रीय अस्तर का रिंग है तीन कोच है और बहुत सारी सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही है ।हमारी एकेडमी को पिछले साल कोरोना के बाद सुरु किया गया था पिछले साल जूनियर नेशनल में ऋसभ पांडेय ने कांस्य पदक जीता था और इसबार भी उन्होने यूथ नेशनल में मैडल जीत के हमारी एकेडमी का नाम रोशन किया हैं।

All India Inter University Silver Medal

Leave A Reply

Your email address will not be published.